True Balance App Se लोन कैसे लें 2 लाख का अभी Apply करे

True Balance Loan App Review In Hindi: क्या आपको True Balance से Instant Personal Loan की जरुरत है तो आप एकदम सही लेख पर आये हैं. आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको True Balance Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जो कि आपको आसानी लोन लेने में मदद करेगी.

ट्रू बैलेंस (True Balance) लोन लेने की प्रोसेस, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, ब्याज की दर, लोन की राशि, भुगतान करने की समय – अवधि आदि के बारे में सटीक जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी. तो आप जरुर इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें तभी जाकर आप True Balance से लोन कैसे मिलेगा.

True Balance से लोन कैसे ले (Personal Loan Apply)

Step 1 – सबसे पहले आप Google Play Store से True Balance App को डाउनलोड कर लीजिये.
Step 2 – जब आप True Balance को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके Open करेंगे तो सबसे पहले आप Privacy Policy और Terms And Condition को Accept करके Agree और Continue पर क्लिक कर लीजिये.
Step 3 – इसके बाद True Balance आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर लीजिये, और अपने भाषा को चुन कर Start वाले Option पर क्लिक कर लीजिये.

Step 4 – फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next वाले बटन पर क्लिक करना है, और OTP डालकर अपने मोबाइल नंबर से True Balance में रजिस्टर कर लेना है.
Step 5 – अंत में आपको अपना एक Password Set करना है और फिर Next वाले Option पर क्लिक कर लेना है. इस प्रकार से आपका अकाउंट True Balance पर बन जाएगा.
Step 6 – जब आपका Account True Balance पर बन जाता है तो आपको इसके डैशबोर्ड में 2 प्रकार के लोन देखने को मिल जाते हैं Cash Loan और Level – Up Loan. आगे बढ़ने से पहले आपको इन दोनों प्रकार के लोन के बारे में जान लेना आवश्यक है –
Cash Loan में आपको अधिकतम 50 हजार तक का पर्सनल लोन मिल जाता है और इसमें ब्याज की दर 5 से 12.9 प्रतिशत तक होती है और Tenure 3 से 6 महीने तक का होता है.Level Up Loan में आपको अधिकतम 15 हजार तक का पर्सनल लोन मिल जाता हैं और इसमें ब्याज की दर 5 प्रतिशत होती है और Tenure 62 दिन का होता है. इसमें आपको Level के अनुसार लोन मिलता है. यह लोन Level 1 में 1000 रूपये से शुरू होता है.

True Balance से लोन लेने के लिए योग्यता

ट्रू बैलेंस पर लोन लेने के लिए यह जान लेना आवश्यक है कि क्या आप True Balance से लोन लेने के लिए Eligible है. True Balance पर लोन लेने के लिए निम्न योग्यता हैं –

आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए, अगर आप भारतीय मूल के नही हैं तो True Balance पर आपको लोन नहीं मिल सकता है.
लोन लेने वाले की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
आपकी मासिक आय कम से कम 15000 रूपये होनी चाहिए.

Feature of True Balance in Hindi

True Balance पर आपको Instant 50 हजार तक का Personal Loan मिल जाता है.
आप कम से कम 1 हजार का लोन भी True Balance से ले सकते हैं.
True Balance लोन प्राप्त करने के लिए किसी गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती है.
True Balance पर लोन लेने के लिए आपको सैलरी स्लिप की जरुरत नहीं होती है.
True Balance लोन को वापस करने की समय अवधि कम से कम 62 दिन और अधिकतम 180 दिन की होती है.
True Balance से मिलने वाला लोन सीधे आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाता है.
True Balance पर लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कागजी कारवाही नहीं करनी होती है.
True Balance Loan पर आपको Approval जल्दी मिल जाता है.
True Balance से आप ऑनलाइन घर बैठे लोन ले सकते हैं.
True Balance लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं
True Balance लोन का इस्तेमाल आप निम्न कार्यों में कर सकते है –

अपने निजी खर्चे के लिए आप True Balance लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप True Balance लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
शादी – विवाह में आप True Balance Loan का इस्तेमाल कर सकते हैं.
True Balance Loan से आप छुटियाँ मनाने जा सकते हैं.
अपनी शिक्षा में True Balance लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वाहन को लेने के लिए True Balance लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने इलाज के लिए आप True Balance लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *