बडी एप्प से लोन कैसे लें|Buddy Instant Personal Loan Kaise Le

बडी एप्प से लोन कैसे लें|Buddy Instant Personal Loan Kaise Le

Buddy Loan App In Hindi: अगर आपका कोई काम रुका हुवा है और आपको बड़ी मात्रा में लोन की जरुरत है तो Buddy Loan App आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योकि इस App में आपको बहुत कम ब्याज दर के साथ बड़ी अमाउंट में लोन मिल जाता है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Buddy Loan App के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि आप (लोन कैसे) Buddy Loan App Se Loan Kaise Le सकते हैं, Buddy App कितना लोन ले सकते हैं, Buddy Loan App ब्याज की दर और Tenure क्या होगा, कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी और Buddy Loan से कौन लोग लोन ले सकते हैं. यह सब जानकारी आपको इस लेख के द्वारा मिलने वाली है. तो बने रहिये हमारे साथ इस में अंत तक – How To Apply Buddy Loan App In Hindi.

Buddy Loan App Review Hindi

Buddy Loan App एक Instant Personal Loan और Finance प्रदान करवाने वाली एक कंपनी है जो यूजर को बहुत कम ब्याज दरों पर High Amount Loan

Buddy Instant Personal Loan Kaise Le

Buddy Loan App के द्वारा आप 10 हजार से लेकर 15 लाख तक का लोन आसान मासिक किश्तों में ले सकते हैं. इस एप्लीकेशन को 22 सितम्बर 2020 को लांच किया गया था और अभी तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है.

Buddy App se Loan Kaise Le

Step 1 – सबसे पहले आप Play Store से Buddy Loan App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में Install कर लीजिये.
Step 2 – जब आप Buddy Loan App को Open करेंगे तो आपके सामने नीचे Image के अनुरूप Interface Open हो जाएगा. यहाँ पर आप अपनी लोन की राशि को Select करके Next वाले आइकॉन पर क्लिक कर लीजिये.
Step 3 – इसके बाद आप Tenure को Select कर लें. मतलब कि आप कब तक लोन की पूरी Repayment कर सकते हैं.
Step 4 – इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP Verify करके Next वाले Option पर क्लिक कर लें.
Step 5 – अब आपको Email ID डालने के लिए कहा जाएगा आप अपनी Mail ID डालकर Next पर क्लिक कर लीजिये.
Step 6 – इसके बाद अपना Occupation Type सेलेक्ट कर लीजिये. मतलब कि आप Salaried हैं या Self Employed. फिर कुछ Basic सी Detail आपसे पूछी जायेगी. जैसे कि – Job किस Sector में करते हैं, कितने समय से Job कर रहे हैं, कंपनी का Address, आप कंपनी में क्या काम करते हैं आदि प्रकार की बेसिक Information जिन्हें आप Fill कर लीजिये.
Step 7 – Buddy Loan App पर आप अपने Important Document अपलोड कर लीजिये, और Loan की Request Submit कर लीजिये. Buddy Instant Personal Loan Kaise Le
Step 8 – अगर आप लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि कुछ ही देर में आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है. यह बहुत Simple Process है Buddy App से लोन लेने के लिए. एक Smartphone यूजर आसानी से Buddy Loan के लिए Apply कर सकते है.

Document for Buddy Loan

आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक स्टेटमेंट या वेतन पर्ची
एक Selfie

Feature of Buddy Loan App

Buddy Loan से आप 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
Buddy Loan App में आपको लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है.
Buddy Loan App पूरी तरह ऑनलाइन हैं आप मोबाइल से घर बैठे लोन के लिए Apply कर सकते हैं.
Buddy Loan App पर ब्याज की दर बहुत कम है.
Buddy Loan App में आपको Repayment के बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *